उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। इस बीच यूपी में सियासी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रही है। इसी कड़ी में बसपा ने 8 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है। देखें पूरी लिस्ट…
- पीलीभीत विधानसभा से मुस्ताक अहमद को टिकट
- पीलीभीत के बरखेड़ा से मोहन स्वरूप वर्मा को टिकट
- पीलीभीत के पूरनपुर से अशोक कुमार राजा को टिकट
- सीतापुर के सेवता से आशीष प्रताप सिंह को टिकट
- सीतापुर के सिधौली से पुष्पेंद्र कुमार को टिकट
- हरदोई सदर से शोभित पाठक को BSP का टिकट
- उन्नाव की मोहान सीट पर सेवक लाल रावत
- भगवंत नगर सीट पर बृज किशोर वर्मा को टिकट