भारतीय जनता पार्टी लगातार 2017 की प्रचंड जीत को दोहराने के लिए चुनावी रण में डटी हुई है। लगातार भाजपा के नेता से लेकर राजनेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी के चलते चौथे चरण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में जनसभा कर शक्ति प्रदर्शन किया।
21 फरवरी के सोमवार को सियासी सोमवार कहा जाए तो कहना गलत नहीं होगा। सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज अलग-अलग जिलों में हुंकार भर रहे हैं बात अगर हरदोई की जाए तो हरदोई में दोनो मजबूत पार्टियों के दिग्गज सीएम योगी और अखिलेश यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। दोनों ही नेता अपनी-अपनी जीत के दावों के साथ तीखा प्रहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
चौथे चरण के लिए लगातार भाजपा दौड़ लगा रही है। और एक ही दिन कई जिलों के दौरे करना और वोट अपील करना साफ संकेत देता है कि बीजेपी 2017 की तर्ज पर 22 में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं हरदोई में सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
फिलहाल सत्ताधारी पार्टी भाजपा लगातार यूपी के रण में डटी हुई है। पर भाजपा की किस्मत का असल फैसला तो 10 मार्च को होगा कि जनता मेहनत का फल देती है या नही।