
ग्रेटर नोएडा. यूपी विधानसभा चुनाव में एक महीने से कम का भी वक्त बचा है। ऐसे में सभी सियासी दलों ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने की कवायद तेज कर दी है। गठबंधन से बात न बनने के बाद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ग्रेटर नोएडा में प्रेस वार्ता कर उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने 33 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की है।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रथम चरण के लगभग 33 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की है। जो विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेंगे साथ ही उनका कहना है कि वे अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे। अब वह चाहे तो सीट भी दे तो भी वह गठबंधन नहीं करेंगे। साथ ही वह स्वामी प्रसाद मौर्य और शिवपाल यादव और बहनों के आगे अपना प्रत्याशी नही उतारेंगे। बीजेपी पार्टी को रोकना ही उनका मकसद है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन तलाश रही आजाद समाज पार्टी आज अपने दम पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। दरअसल आजा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आज ग्रेटर नोएडा के वाईएमसी एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने प्रथम चरण में उनकी पार्टी से लड़ने वाले लगभग 33 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की और उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा में चुनाव लड़ेगी।