UP Election: CM योगी का सपा पर तंज बोले, पांच साल पहले बिजली सिर्फ सैफई खानदान और आजम खान को मिलती थी…

पश्चिमी यूपी में पहले चरण के चुनाव के बाद अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गईं हैं। और इसी के चलते आज सीएम योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर में जमकर गरजे। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी सरकार में बिजली सिर्फ आजम खां को मिलती थी।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को होगी औऱ प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें शाहजहांपुर भी शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली की और 5 साल में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल पहले बिजली सिर्फ सैफई खानदान और आजम खान को मिलती थी। आज पूरे प्रदेश में बिजली मिल रही है. पांच साल पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी, आज हर बेटी स्कूल जा रही है।

सीएम योगी ने कहा कि आने वाले समय में अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो हर युवा स्मार्ट होगा, विकास दोगुनी रफ्तार से होगा और किसानों को फ्री बिजली देने का भी सीएम योगी ने वादा किया। सीएम योगी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने बिना भेदभाव किए हर क्षेत्र में विकास किया है। सभी को सुरक्षा देने का काम किया है। पहले चरण के मतदान के बाद अब हर दल दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गया है। चाहे बीजेपी हो या सपा सभी पार्टियों ने 9 जिलों की 55 सीटों पर होने वाले चुनाव पर फोकस किया है। लेकिन नतीजा किसके पक्ष में आएगा ये भी 10 मार्च को साफ हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button