उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश में भाजपा की कुछ सीटों को लेकर सियासी सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब भाजपा ने यूपी में अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने 45 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है। इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं।
- इसौली से ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी को टिकट
- सुल्तानपुर से पूर्व मंत्री विनोद सिंह को टिकट
- लम्भुआ विधानसभा से सीताराम वर्मा को टिकट
- दयाशंकर सिंह को बलिया विधानसभा से टिकट
- बैरिया से सुरेंद्र मास्टर का टिकट कटा
- अमेठी से संजय सिंह को बीजेपी का टिकट।
- दयाशंकर सिंह को बलिया सदर से टिकट
- मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल को बैरिया भेजा गया
- रानीगंज से धीरज ओझा को टिकट
- इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेयी को टिकट
- कोरांव SC से राजमणि कोल को टिकट।
- बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य को टिकट
- टांडा से कपिलदेव वर्मा को टिकट मिला
- आलापुर SC त्रिवेणी राम को टिकट
- अकबरपुर से धर्मराज निषाद को टिकट
- रूधौली से संगीता प्रताप जायसवाल को टिकट