लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां प्रत्याशी चयन पर ज्यादा जोर दे रही हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने अपने 5 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये हैं। गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने पहले चरण के लिए अपने 5 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। जिसमें पश्चिमी यूपी की विधानसभा सीटें शामिल हैं।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, चरथावल विधानसभा सीट से पंकज मलिक को टिकट मिला है। मीरापुर विधानसभा सीट से चंदन गुर्जर को टिकट मिला है। साहिबाबाद विधानसभा सीट से अमर पाल शर्मा को टिकट मिला है। मेरठ के किठौर विधानसभा सीट से शाहिद मंजूर को टिकट मिला है। वहीं खतौली विधानसभा से रूपेश सैनी को सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
बता दें, यूपी में पिछले एक हफ्तों की राजनैतिक हलचलों में भाजपा को लगातार झटके लग रहे हैं। अकेले गुरूवार को भाजपा के 4 बड़े नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक सप्ताह के अंदर जहां भाजपा का बड़ा OBC चेहरा स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट से इस्तीफा देकर पाला बदल लिया तो वहीं गुरूवार को योगी सरकार में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी पार्टी को बड़ा झटका दिया। वहीं भाजपा के कई विधायकों ने इस्तीफा देकर सपा का दामन थाम लिया है।