लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर जनसम्पर्क करने के निर्देश पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप ने लखनऊ में जहां सघन जनसम्पर्क शुरू कर दिया है। वहीं प्रदेश के पदाधिकारियों से जन-जन तक समाजवादी सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने को कहा है।
डॉ0 राजपाल कश्यप ने कहा है कि भाजपा के खोखले वादों तथा झूठे विज्ञापनों की सच्चाई बताने के साथ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी समाजवादी सरकार की तमाम जनहित की योजनाओं की जानकारी भी देंगे। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की ओर से पूर्व सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिन भी मनाया गया।