UP Election: राकेश टिकैत ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- सरकार के प्रवचन से बचकर रहे, किसान तय करें वोट किसे देना…

विधानसभा 2022 के चुनावों का दौर चल रहा है। इसी बीच राकेश टिकैत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए किसानों को सचेत किया है। राकेश टिकैत ने मीडिया को बयान देते हुए कहा, सरकार के जो प्रवचन चल रहे हैं उनसे बच कर रहना है। हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का भूत अभी उत्तर प्रदेश में रहेगा।

टिकैत बोले, ढाई महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर यहां आया है, जो कि 15 मार्च तक रहेगा। सरकार के इन्हीं प्रवचनों से बचना है। राकेश टिकैत ने कहा, दिल्ली में 13 महीने की ट्रेनिंग के बाद भी किसानों को बताना पड़े कि उन्हें चुनाव में क्या करना है, तो फिर इसका क्या फायदा।

राकेश टिकैत ने कहा, किसान आलू से त्रस्त है, अपनी फसल को आधे भाव में बेच रहा है, अब किसान तय करें कि वोट किसे देना है। राकेश टिकैत से गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर कहा, हमें नहीं पता किसका गठबंधन है।

Related Articles

Back to top button