UP Election: BJP में जाने की खबरों का शिवपाल यादव ने किया खंडन, बोले- मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले सपा गठबंधन के साथ

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में एक महीने से कम का भी वक्त बचा है। ऐसे में सभी सियासी दलों ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने की कवायद तेज की है। तो वहीं नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी राजनीतिक दलों में जारी है। इसी कड़ी में आज सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई हैं। जिसके बाद अब भाजपा की नजर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव पर है। लेकिन शिवपाल यादव ने बीजेपी में जानें की खबरों का खंड़न किया है। उन्होंने कहा है कि मैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले सपा गठबंधन के साथ हूं।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में एक महीने से कम का भी वक्त बचा है। ऐसे में सभी सियासी दलों ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने की कवायद तेज की है। तो वहीं नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी राजनीतिक दलों में जारी है। इसी कड़ी में आज सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई हैं। जिसके बाद अब भाजपा की नजर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव पर है। लेकिन शिवपाल यादव ने बीजेपी में जानें की खबरों का खंड़न किया है। उन्होंने कहा है कि मैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले सपा गठबंधन के साथ हूं।

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बुधवार को उन खबरों का खंडन किया है। जिसमें यूपी बीजेपी की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शिवपाल यादव के भाजपा में आने के संकेत के बात कही थी। शिवपाल यादव ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेई के दावे में सच्चाई नहीं है। ये दावा पूर्णतया निराधार, तथ्यहीन है, मैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले सपा गठबंधन के साथ हूं। इस बार उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी।

Koo App
श्री लक्ष्मीकांत बाजपेई जी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकता हूं, यह दावा पूर्णतया निराधार व तथ्यहीन है। मैं श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं और आह्वान करता हूं कि जनता प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंक दें एवं प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनाएं। Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) 19 Jan 2022

बता दें, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद यूपी बीजेपी की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शिवपाल यादव को समझदार नेता बताया था और इशारा किया था कि वह भी बीजेपी में आ सकते हैं। इस चुनाव में चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे अखिलेश यादव के रिश्तों में सुधार हुआ है। शिवपाल ने जो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई थी, उसका सपा के साथ चुनावी गठबंधन भी हुआ है।

Related Articles

Back to top button