UP Election: सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने किया नामांकन, अपनी जीत के साथ SP सरकार बनने का किया दावा…

लखनऊ। लखनऊ उत्तरी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जहा मौजूदा विधायक नीरज बोरा को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं सपा ने नीरज बोरा के खिलाफ पूजा शुक्ला को पार्टी का टिकट थमा चुनाव मैदान में उतारा है। पूजा शुक्ला ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद पूजा शुक्ला ने अपनी जीत के साथ सपा सरकार बनने का दावा भी किया।

लखनऊ। लखनऊ उत्तरी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जहा मौजूदा विधायक नीरज बोरा को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं सपा ने नीरज बोरा के खिलाफ पूजा शुक्ला को पार्टी का टिकट थमा चुनाव मैदान में उतारा है। पूजा शुक्ला ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद पूजा शुक्ला ने अपनी जीत के साथ सपा सरकार बनने का दावा भी किया।

गौरतलब है की पूजा शुक्ला ने योगी सरकार के खिलाफ कई आंदोलन जिसके चलते जेल तक जाना पड़ा था। जिसके बाद पूजा सुर्ख़ियो में आई थी और इस बार तमाम सपा के नेताओ को पीछे छोड़ टिकट पाने में कामयाब रही। बता दें कि पूजा शुक्ला जून 2017 में सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने 10 अन्य लोगों के साथ, लखनऊ विश्वविद्यालय रोड पर सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को रोकने की कोशिश की और सरकारी नीतियों के विरोध में काले झंडे लहराए।

पूजा शुक्ला बनीं सपा की फायर ब्रांड युवा नेता

पूजा शुक्ला सपा की फायर ब्रांड युवा नेता बन चुकी हैं। पूजा शुक्ला समाजवादी छात्रसभा की तेज तर्रार लीडर हैं पूजा शुक्ला एक बहुत ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता प्रॉपर्टी डीलर है और उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं। उनकी एक छोटी हैं बहन जो अभी पढ़ाई कर रही हैं। पूजा शुक्ला ने कहा मैं मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक संघर्ष और अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित हूं। इसके अलावा, एक युवा के रूप में, मैं एसपी को लोकतांत्रिक मूल्यों के करीब पाती हूं।

Related Articles

Back to top button