UP Election : सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav बोले सरकार बनने पर सिंचाई के लिए फ्री बिजली देंगे…

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, इसबार बीजेपी की हवा खराब है। रामपुर से बीजेपी का सफाया होगा। बीजेपी ने खेतों में तार लगवा दिए है। गौशाला के नाम पर हजारों करोड़ हजम कर लिए है। किसान आवारा जानवरों से परेशान है। महंगाई से गरीब से की गाड़ी नहीं चल पा रही है। गरीबों से पैसा लेकर अमीरों की तिजोरी भरी जा रही है।

अखिलेश ने कहा, बीजेपी ने खाद की बोरी से चोरी की गई। बिजली बिल से गरीबों को करंट लगता है। गौशाला के नाम पर हजारों करोड़ हजम कर लिए। आज किसान आवारा जानवरों से परेशान है। महंगाई से गरीब से की गाड़ी नहीं चल पा रही। गरीबों से पैसा लेकर अमीरों की तिजोरी भरी है।

सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। सिंचाई के लिए बिजली फ्री देंगे। पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। कर्मचारियों की मांग को पूरा किया जाएगा। गन्ना किसानों का भुगतान समय पर होगा। 15 दिन में गन्ने का भुगतान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button