UP Election : सपा ने जारी की 24 प्रत्याशियों की नई सूची, सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी सभावति शुक्ला, देखे लिस्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की कुछ सीटों को लेकर सियासी सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब पार्टी ने यूपी में अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। सपा ने 24 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है। इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर विधानसभा से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव उर्फ गुड्डू को मिला टिकट।

सपा ने 24 प्रत्याशियों की सूची जारी की

  • विश्वनाथगंज से सौरभ सिंह सपा प्रत्याशी
  • रानीगंज से आरके वर्मा
  • फाफामऊ से अंसार अहमद
  • मेहनौन से नंदिता शुक्ला
  • तरबगंज से राम भजन चौबे
  • मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम
  • गौरा से संजय कुमार
  • हर्रैया से त्रियम्बक पाठक

  • मेंहदावल से जयराम पांडेय
  • खलीलाबाद से अब्दुल कलाम
  • नौतनवा से कौशल सिंह
  • सिसवां से सुशील टेबरीवाल
  • पनियरा से कृष्णभान सिंह
  • गोरखपुर शहर से सभावति शुक्ला
  • पडरौना से विक्रमा यादव
  • रुद्रपुर से प्रदीप यादव
  • सगड़ी से एचएन पटेल प्रत्याशी
  • मोहम्मदाबाद गोहना से बैजनाथ पासवान सपा प्रत्याशी
  • बलिया नगर से नारद राय
  • मड़ियाहूं से सुषमा पटेल
  • वाराणसी दक्षिण से किशन दीक्षित
  • सेवापुरी से सुरेंद्र पटेल
  • छानवे से कृति कोल समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी होंगी
  • मुबारकपुर से अखिलेश यादव उर्फ गुड्डू चुनाव लड़ेंगे

Related Articles

Back to top button