
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बड़ी घटना घटित हो गई. जहां चार साल का बच्चा 40 से 50 फुट गहरे बोरवेल में फंस गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे के रेस्क्यू में जुट गए. पुलिस ने बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए गाजियाबाद से NDRF की टीम बुलाई.
मौके पर पहुंची NDRF की टीम ने अभियान चलाकर लगातार 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को रेस्क्यू कर लिया. पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि हापुड देहात थानांतर्गत मोहल्ला फूलगढ़ी में एक चार वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते 40 से 50 फुट गहरे बोरवेल में जा गिरा. स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना मंगलवार दोपहर तकरीबन 12 बजे मिली.
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचें और गाजियाबाद से NDRF की टीम बुलाई गई. 4 घण्टों की कड़ी मेहनत के बाद NDRF जवानों ने बच्चे को बोरवेल से सकुशल बाहर निकाल लिया. वहीं बच्चे की हालत के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बच्चे को बहुत मामूली चोटें आई हैं जिसे रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है. जहां उसका इलाज चल रहा है. बहरहाल, बच्चा बिल्कुल सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.