UP Health Department: स्वास्थ्य विभाग तबादला घोटाले की कार्रवाई में घोटाला, बड़े अफसर बचे, छोटे कुर्बान..

स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले घोटाले में कार्रवाई करने पर भी घोटाला सामने आया है. सूत्रों से पता चला है की बड़े अफसरों को बचाने का प्रयास किया गया है. जबकि सम्बंधित छोटे

स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले घोटाले में कार्रवाई करने पर भी घोटाला सामने आया है. सूत्रों से पता चला है की बड़े अफसरों को बचाने का प्रयास किया गया है. जबकि सम्बंधित छोटे कर्मचारियों पर शख्त कार्रवाई की जा रही है. ये कहना गलत नहीं होगा की बड़े अफसरों को बचाकर छोटे अफसरों की कुर्बानी दी जा रही है.

अपर निदेशक पैरामेडिकल राकेश कुमार गुप्ता, अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रशासन अशोक कुमार पांडेय, संयुक्त निदेशक पैरामेडिकल अरविंद कुमार वर्मा को सस्पेंड किया गया है, जबकि ACS अमित मोहन को क्लीन चिट दी गई. तत्कालीन डीजी हेल्थ को व तबादलों में घूस खाने के इल्जाम वालों को आम माफी मिल गई है.

बतादें की स्वास्थ्य विभाग में तबादलों से जुड़ा बड़ा स्कैंडल सामनें आया था. 500 से ज्यादा डॉक्टरों के तबादलों में गड़बड़ी पाई गई थी. प्रदेश में CMO और CMS के तबादलों में गड़बड़ी पाई गई थी. जिसके बाद ACS अमित मोहन प्रसाद सवालों के घेरे में आए थे. खबर सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में स्कैंडल की लीपापोती की गई.

Related Articles

Back to top button