जीवनदायिनी 102/108 एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर जच्चा-बच्चा की जीवन रक्षा करने में सफल रही। आंवला ब्लॉक के गीधौलि गांव के निवासी रजनी प्रस्राव पीड़ा से तड़प रही थी। महिला के पति मोहन लाल ने 102 पर कॉल किया, सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पायलट विकेश और EMT भगवान दास बिना समय गवाएं 15 मिनट के अंदर उनके घर पहुंचे।
प्रसूता को अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में हीं महिला की हालत बिगड़ने लगी। प्रसव पीड़ा को बढ़ता देख 102 एम्बुलेंस के पायलट राम नवांश और EMT भगवान दास ने रास्ते में ही एम्बुलेंस को रोक कर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।
इस सम्बन्ध में जिला प्रभारी महादेव सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 102 एम्बुलेंस इमरजेंसी सेवा है और जैसे ही कॉल सेंटर से एम्बुलेंस को सूचना दी गयी वह बिना समय गवाए मरीज के पास पहुंच गए। जिला प्रमुख सुमित कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस पर तैनात ई म टी किसी भी इमरजेंसी मेडिकल परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित होते हैं। जाँच करने पर पता चला जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें सी एच सी मझगवां में भर्ती करवाया गया है।