UP: युवा पंचायत में सरकार पर बरसे जयंत, बोले- सेना को अग्निवीर मत बनाओ, योजना वापस लो…

सेना में अग्निपथ योजना सरकार से वापिस लेने के मकसद से रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पश्चिमी यूपी के 11 ज़िलों में युवा पंचायत करके मुहिम चला रखी है। इस कड़ी में जयंत चौधरी आज बिजनौर पहुंचे। जहां नौजवान युवकों ने गर्मजोशी के साथ पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

बिजनौर. सेना में अग्निपथ योजना सरकार से वापिस लेने के मकसद से रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पश्चिमी यूपी के 11 ज़िलों में युवा पंचायत करके मुहिम चला रखी है। इस कड़ी में जयंत चौधरी आज बिजनौर पहुंचे। जहां नौजवान युवकों ने गर्मजोशी के साथ पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जयंत चौधरी ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा सेना भर्ती में अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सही नही है। भारतीय सेना को अग्निवीर मत बनाओ, अग्निपथ योजना वापस लो।

आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा सेना भर्ती में अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सही नही है। भारतीय सेना को अग्निवीर मत बनाओ,अग्निपथ योजना वापस लो। पहले 15-17 साल नौकरी करता था और पेंशन भी मिलती थी सारी सुविधाएं मिलती थी आप उस पर कैंची चला रहे हो सुविधाए काट रहे हो और फिर उसे बताना चाह रहे हो हमने अच्छा काम किया हैं। छह महीने की सेना की ट्रेनिंग पर्याप्त नही होती। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि हमने नौजवानो को 3 करोड़ रोजगार व स्वरोजगार दे दिया है। और वो ही आंकड़ा 5 करोड़ का बता रहे है। लगभग 125 करोड़ देश की आबादी में ये जो 24 से 25 करोड़ नौकरी देने का वादा कर रहे ये झूठ का पुलंदा है जो सबको मालूम है।

मीडिया से बातचीत के दौरान आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा सरकार हर घर मे एक सदस्य को नौकरी देने की बात कहकर लोगों को गुमराही की तरफ धकेल रही है। साथ ही इस पंचायत के माध्यम से हम युवाओं को जागरूक करने का काम कर रहे है। हम इस योजना को वापस कराने के लिये नौजवान युवाओं के साथ है। बता दें, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सेना में अग्निपथ योजना व व्यापक बेरोजगारी को लेकर युवा पंचायत का ऐलान करते हुए 28 जून से 16 जुलाई तक पश्चिमी यूपी के 11 ज़िलों में युवा पँचायत की जयंत चौधरी ने शुरुआत की है।

Related Articles

Back to top button