UP Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के 10 सीटों पर Voting सम्पन्न, संभल में पड़ा सबसे ज्यादा वोट

मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए कुल 10,208 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई...

प्रदेश में तृतीय चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 08-सम्भल, 16-हाथरस (अ०जा०), 18-आगरा (अ०जा०), 19-फतेहपुर सीकरी, 20-फिरोजाबाद, 21-मैनपुरी, 22-एटा, 23-बदायूं, 24-आंवला तथा 25-बरेली में आज दिनांक 07 मई, 2024 को मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे समाप्त हुआ। 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का औसत मतदान प्रतिशत- 57.34

लोकसभा सीट- मतदान प्रतिशत

  • संभल- 62.81 प्रतिशत
  • हाथरस- 55.36 प्रतिशत
  • आगरा- 53.99 प्रतिशत
  • फतेहपुर सिकरी- 57.09 प्रतिशत
  • फिरोजाबाद- 58.22 प्रतिशत
  • मैनपुरी- 58.59 प्रतिशत
  • एटा- 59.17 प्रतिशत
  • बदायूं- 54.05 प्रतिशत
  • आंवला- 57.08 प्रतिशत
  • बरेली- 57.88 प्रतिशत

मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु कुल 10,208 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। उक्त के अतिरिक्त 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई।

Related Articles

Back to top button