
बस्ती सिद्धार्थनगर संत कबीर नगर एमएलसी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुभाष यदुवंश को 5167 मत मिले जबकि समाजवादी के सनी यादव को 887 मत मिले हैं भाजपा प्रत्याशी सुभाष यदुवंश सपा के सनी यादव को 4280 मतों से पराजित किया है जबकि बस्ती, सिद्धार्थनगर एमएलसी क्षेत्र में 6402 मतदाता थे।
जिसमें 6258 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वही सुभाष यदुवंश की जीत पर सांसद हरीश द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल, सांसद संतकबीरनगर प्रवीण निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सिद्धार्थनगर के प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष बस्ती संजय चौधरी सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने रिकार्ड मतों से जीत पर सुभाष यदुवंश को बधाइयां दी हैं।
भाजपा के विजई एमएलसी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश ने कहा कि प्रदेश में सुशासन और डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए एक तरफा जनसमर्थन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं को जिले से लेकर सदन तक रखने का कार्य करूंगा।