UP: सामाजिक न्याय सम्मेलन में मऊ पहुंचे MLC स्वामी प्रसाद मौर्य, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे, बुलडोजर नीति पर उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधान परिषद् सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य आज सामाजिक न्याय सम्मेलन में शामिल होने मऊ पहुंचे। इस दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर हमलवार होते हुए बुलडोजर नीति की कड़ी आलोचना की।

मऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधान परिषद् सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य आज सामाजिक न्याय सम्मेलन में शामिल होने मऊ पहुंचे। इस दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर हमलवार होते हुए बुलडोजर नीति की कड़ी आलोचना की।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए भर्ती में आरक्षण की उपेक्षा करने की बात कही। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की वह ईडी और सीबीआई के माध्यम से विपक्ष को आवाज दबाना चाहती है। रामचरित मानस के दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए कहा की हमने किसी का अपमान नही किया बल्कि जो रामचरितमानस में वर्णित चौपाई है उसी का उल्लेख किया है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला शशक्तिकरण अभियान को सिर्फ दिखावा करने की बात कही।

सपा नेता ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा की लालू यादव, उनकी सभी बेटियो और तेजस्वी यादव के वहा एक साथ ईडी और सीबीआई की टीम एक साथ गई यह के विपक्ष के हौसले को तोड़ने की कोशिस है। जब देश के लोगो ने अंग्रेजो को सात समुंदर पार खदेड़ दिया आपको गलत फहमी नही रहनी चाहिए क्यों की यह लोकतांत्रिक व्यवस्था है तानाशाही व्यवस्था नहीं है की जैसा आप चाहोगे वैसा चलेगा।

Related Articles

Back to top button