UP: पानी नहीं…विकास नहीं, स्कूल नहीं….तीसरे चरण में कई जिलों में हुआ मतदान का बहिष्कार

फतेहपुर सीकरी के बूथ संख्या 95 पर मतदान बहिष्कार हुआ है.ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया, सुबह से वोट नहीं डाला.

लोकसभा चुनाव के रण में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता वोट डालने की अपील कर रहे है.यूपी के 10 जिलों में वोटिंग चल रही है.दूसरी ओर कुछ जिलों में मतदान का बहिष्कार कर दिया गया है.

अलीगढ़,आगरा, बदायूं ,हाथरस,फतेहपुर सीकरी में मतदान का बहिष्कार किया गया है.

बात करें अलीगढ़ की तो यहां विधानसभा छर्रा के गांव रामपुर में मतदान बहिष्कार हुआ है.हाथरस लोकसभा क्षेत्र में आता है अलीगढ़ का छर्रा क्षेत्र है. इलाके में विकास कार्य नहीं होने से मतदान बहिष्कार किया गया है. बूथ संख्या 320 पर अभी सिर्फ 7 वोट पड़े हैं.

फतेहपुर सीकरी के बूथ संख्या 95 पर मतदान बहिष्कार हुआ है.ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया, सुबह से वोट नहीं डाला. गांव में विकास कार्य न होने के चलते मतदान बहिष्कार हुआ.शमशाबाद इलाके के कोठी चार बीघा गांव का मामला है.

इसके अलावा बदायूं में 2 गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है.सुकटिया गांव के लोग सड़क न बनने से नाराज है.हरनाम नगला में स्कूल न होने से भारी नाराजगी है.बूथ नंबर 150 के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार किया. बिल्सी विधानसभा के सुकटिया गांव का मामला है.

हाथरस में कई जगह मतदान का बहिष्कार हुआ.सहपऊ क्षेत्र के नगला सेवा में मतदान बहिष्कारपानी की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button