UP PCS Transfer : यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 11 आईएएस के बाद अब 59 पीसीएस अफसरों के हुए ट्रांसफर

इस समय प्रदेश में ताबदलों की लड़ी लगी हुई है. कुछ देर पहले ही प्रदेश में 11 आईएइस अधिकारीयों के ट्रांसफर हुए थे इसके कुछ देर बाद ही उत्तर प्रदेश में 59 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लगातार अधिकारीयों के ट्रांसफर कर रहा है. जिन पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए है उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है.

लखनऊ. प्रदेश में ताबदलों की लड़ी लगी हुई है. कुछ देर पहले ही प्रदेश में 11 आईएइस अधिकारीयों के ट्रांसफर हुए थे इसके कुछ देर बाद ही उत्तर प्रदेश में 59 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लगातार अधिकारीयों के ट्रांसफर कर रहा है. जिन पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए है उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है.

राजेंद्र सिंह सेंगर अपर आयुक्त वाराणसी, मुकेश चंद्र संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपी चीनी मिल संघ, त्रिभुवन विश्वकर्मा एडीएम FR प्रतापगढ़ बने, दिनेश सचिव विकास प्राधिकरण झांसी बने, विधान जायसवाल परीक्षा नियंत्रक UPSSSC, अमित कुमार भट्ट एडीएम FR अलीगढ़, अमरेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ बने, अभिनव रंजन श्रीवास्तव विशेष कार्य अधिकारी PDA, अंजनी कुमार सिंह द्वितीय नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर, अम्बरीश श्रीवास्तव संयुक्त आवास आयुक्त आवास विकास लखनऊ, आदित्य कुमार प्रजापति सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर, सुनील कुमार शुक्ला अपर आयुक्त अयोध्या, शादाब असलम प्रधान प्रबंधक सरकारी चीनी मिल संघ लखनऊ, मो. कमर अपर नगर आयुक्त झांसी, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी अपर आयुक्त अयोध्या, चित्रलेखा सिंह अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन बने.


प्रेम प्रकाश उपाध्याय अपर आयुक्त कानपुर, पूजा एडीएम रायबरेली बनाईं गई, अमृता सिंह सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर बनीं, सुनील कुमार द्वितीय उप सचिव UPPSC, विवेक कुमार श्रीवास्तव उप सचिव UPPSC, अनिल कुमार अग्निहोत्री मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया, आयुष चौधरी नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर, अजय कुमार तिवारी परीक्षानियंत्रक UPPSC, अरविंद कुमार मिश्रा एडीएस मुजफ्फरनगर, सत्य प्रकाश अपर आयुक्त प्रयागराज, पुष्कर श्रीवास्तव अपर आयुक्त मिर्जापुर, दयानंद प्रसाद सचिव UPHESC, राजेश कुमार पंचम एडीएम कानपुर, बृजेश कुमार त्रिपाठी नगर मजिस्ट्रेट झांसी, कामता प्रसाद सिंह विशेष सचिव PWD, ओमप्रकाश तिवारी एडीएम न्यायिक मथुरा, संदीप कुमार उप निदेशक मंडी परिषद, अरुण सिंह द्वितीय मुख्य राजस्व अधिकारी वाराणसी, अभय कुमार पांडेय प्रथम मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ, जवाहर लाल श्रीवास्तव एडीएम नागरिक आपूर्ति वाराणसी, विक्रम सिंह एडीएम न्यायिक लखीमपुर खीरी, दिनेश कुमार सिंह उपनिदेशक पशुपालन निदेशालय, अनिल चतुर्वेदी, प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ, पूजा अग्निहोत्री उप निदेशक बाल विकास पुष्टाहार बनीं.

शिवानी सिंह डिप्टी डायरेक्टर मंडी परिषद, मोतीलाल यादव एडीएम न्यायिक जालौन, उपमा पांडेय एडीएम न्यायिक कुशीनगर, सौरभ दुबे नगर मजिस्ट्रेट मथुरा, शिव नारायण सिंह एडीएम न्यायिक भदोही, दीप्ती देव यादव प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ, सूरज कुमार यादव ADM न्यायिक पीलीभीत, राकेश कुमार गुप्ता एडीएम न्यायिक श्रावस्ती, राजनारायण एडीएम न्यायिक रामपुर बने.

  • जैनेंद्र सिंह उप निदेशक मंडी परिषद
  • राहुल कुमार यादव प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ
  • इंद्रसेन एडीएम न्यायिक बाराबंकी बने
  • कुमारी प्रियंका एडीएम न्यायिक अंबेडकरनगर
  • कीर्ति प्रकाश भारती उप निदेशक सूडा लखनऊ
  • ज्योति गौतम एडीएम न्यायिक बलरामपुर
  • अरविंद कुमार प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ
  • जय प्रकाश द्वितीय प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ
  • अजय नारायण सिंह उप आवास आयुक्त आवास विकास लखनऊ बने.

Related Articles

Back to top button