उन्नाव. उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दही थाना पुलिस व एफएसटी टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब रोडवेज वर्कशॉप के पास दही थाना पुलिस व FST टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार से साठ लाख रुपये बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस गाड़ी में मौजूद ड्राइवर व गाड़ी में मौजूद अन्य लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है साथ ही इनकम टैक्स की टीम को सूचना देकर भी बुलाया गया है।
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे हैं आगामी चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर पुलिस टीम व FST टीम की अगुवाई में गाड़ियों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह चेकिंग अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी या कोई अन्य व्यक्ति किसी भी पैसे का आदान-प्रदान चुनावी गतिविधियों में ना कर सके। इसी को लेकर आज उन्नाव की दही थाना पुलिस एसएसटी टीम के साथ उन्नाव के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रोडवेज वर्कशॉप के पास चेकिंग कर रहे थे तभी उन्नाव शहर की तरफ से आ रही है एक ईनोवा कार को जब रोककर चेकिंग की तो उससे साठ लाख की नकदी बरामद हुई है।
वहीं पुलिस व एफ़एसटी टीम ने पैसे को कब्जे में लेते हुए गाड़ी में सवार लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गए हैं एवं इनकम टैक्स की टीम को सूचना देकर बुला लिया गया है। वही चेकिंग टीम में मौजूद मजिस्ट्रेट ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज चेकिंग की जा रही थी तभी एक इनोवा कार से 60 लाख रुपये बरामद हुए हैं, पूछताछ में पता चला है कि यह पैसा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मन्नीलाल महादेव मैदा मिल जा रहा था एवं यह पैसा एचडीएफसी बैंक से निकल कर आया है। हालांकि इनकम टैक्स की टीम को बुला लिया गया है जांच के उपरांत जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं मजिस्ट्रेट ने बताया कि उनकी गाड़ियों में 2 असलहे भी पाए गए हैं, जिनकी परमिशन की जांच की जा रही है यदि आचार संहिता में असलहे रखने की परमिशन नहीं पाई गई तो आर्म्स एक्ट के तहत आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।