
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विपक्ष अखिलेश यादव बुधवार दौरे पर है। इस दौरान मिडिया को बयान देते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा योगी सरकार बुलडोजर इस लिए चलवा रही है, जिससे लोग जनसरोकार से जुड़े मुद्दे भूल जाये। भाजपा सरकार ही अवैध है उस कब चलेगा बुलडोजर।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भाजपा बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों से ध्यान भटका रही सरकार। वसुधैव कुटुम्बकम् को मिटा रही बीजेपी सरकार।
वहीँ अखिलेश यादव ने ट्वीट करते लिखा कि बुलडोज़र को लेकर देशभर में आक्रोश पैदा हो रहा है। भाजपाई ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से अपने विरोधियों के निर्माण को अवैध घोषित कर बुलडोज़र चलवा रहे हैं। अब जनता भाजपाइयों के घरों, कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के निर्माण की वैधता की जाँच का आंदोलन छेड़ेगी और सच सबके सामने लाएगी।