दुरुस्त होगी बिजली व्यवस्था, ट्रांसमिशन लाइनों और उपकेन्द्रों के निर्माण जल्द पूरा कराए जाने के निर्देश जारी

कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने कहा कि ट्रांसमिशन उपकेन्द्रों और लाइनों की परियोजनाएं निर्धारित समय से पूरी हों, इसके लिये अधिकारी लगातार मानीटरिंग करें. उन्होंने कहा कि आपूर्ति को और बेहतर बनाये जाने के लिये ट्रांसमिशन लाइनों और उपकेन्द्रों का समय से पूरा किया जाना बेहद जरुरी है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश के क्रम में उप्र पावर कारपोरेशन एवं ट्रांसमिशन के अध्यक्ष एम देवराज ने मंगलवार को ट्रांसमिशन कारपोरेशन की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि ट्रांसमिशन कारपोरेशन के अन्तर्गत निर्मित किये जा रहे उपकेन्द्रो और लाइनों के निर्माण को लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए.

कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने कहा कि ट्रांसमिशन उपकेन्द्रों और लाइनों की परियोजनाएं निर्धारित समय से पूरी हों, इसके लिये अधिकारी लगातार मानीटरिंग करें. उन्होंने कहा कि आपूर्ति को और बेहतर बनाये जाने के लिये ट्रांसमिशन लाइनों और उपकेन्द्रों का समय से पूरा किया जाना बेहद जरुरी है.

साथ ही उन्होंने ट्रांसमिशन लाइनों और उपकेन्द्रों के निर्माण के लिए जमीन की व्यवस्था में शिथिलता और लापरवाही पर सख्त कार्यवाई के निर्देश दिये. एम देवराज ने मुजफ्फरनगर, ललितपुर, फर्रुखाबाद, रायबरेली, मेरठ, मिर्जापुर, श्रावस्ती, बस्ती, गाजीपरु, गाजियाबाद एवं सहारनपुर, के जिलाधिकारियों से फोन पर बात की.

अधिकारियों से उन्होंने कहा कि प्रस्तावित 220 एवं 132 उपकेन्द्रों के लिये जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने की कोशिश करें. उन्होंने ट्रांसमिशन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिलाधिकारियों के मिलकर यह व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. बैठक में उप्र ट्रांसमिशन कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button