UP Breaking : यूपी रोडवेज का झटका, यात्री किराए में हुई बढ़ोत्तरी, जाने कितनी हुई वृद्धि

यूपी रोडवेज ने बसों के किराए में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी की है. इस बढ़ोत्तरी के बाद से साधारण बस का किराया एक रुपए 30 पैसे प्रति किमी प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा. बढ़ी हुई दरें सोमवार रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी.

लखनऊ : यूपी रोडवेज ने बसों के किराए में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी की है. इस बढ़ोत्तरी के बाद से साधारण बस का किराया एक रुपए 30 पैसे प्रति किमी प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा. बढ़ी हुई दरें सोमवार रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी.

राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है. आपको बताते चलें की लगभग एक सप्ताह पहले राज्य परिवहन निगम की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी थी.किराए में इस वृद्धि के बाद साधारण बस का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 1.30 रुपये होगा जबकि जनरथ 3X2 का किराया- 1.63 रुपये,जनरथ 2×2 का किराया 1.93 रुपये, एसी स्लीपर का किराया 2.58 रुपये, हाई एंड वॉल्‍वो/स्‍कैनिया का किराया 2.86 रुपए प्रति किमी होगा.

Related Articles

Back to top button