
लखनऊ. उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समते 4 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। बता दें, ये गिरोह फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से ठगी करता है।

जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, एसटीएफ ने ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 4 जालसाज गिरफ्तार किये गये हैं। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी , पीएनबी मैट लाईफ इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी करके ग्राहकों से प्रीमियम जमा करने के नाम पर करोड़ों की ठगी की जाती थी।
एसटीएफ ने 4 जालसाज अंकित कुमार, सुमित पांडे, आकाश, सागर को सेक्टर 2 नोएडा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, मोटर साइकिल, 8 लैंड लाइन फोन सेट, इंश्योरेंस कंपनी डाटा 6 पन्ने समेत 6800 की नगदी बरामद की।