लखनऊ- UP T-20 के शानदार मुकाबले का आज फाइनल है. फाइनल मैच में मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच भिड़ंत होगी.लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फाइनल मुकाबला होगा.
राजीव शुक्ला फाइनल मैच मुख्य अतिथि हैं.गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन डीएस चौहान की मेहनत रंग लाई है. यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया भी मौजूद रहेंगे.
फाइनल में कानपुर की टीम को रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मेवारिक्स चुनौती देगी.पूरे टूर्नामेंट में मेरठ की टीम बहुत ही मजबूत रही है. इस टीम ने सिर्फ दो ही मुकाबले हारे हैं अन्य सभी में जीत दर्ज की है. रिंकू सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इन दोनो टीमों के बीच यूपी टी20 लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर, शनिवार को यानी की आज खेला जाएगा.
टिकट बुक करने के लिए यहां क्लिक करें: (UPT20-2024) Uttar Pradesh T20 League 2024 – S2