
एक तरफ जहां देशभर में हनुमान चालीसा और अजान को लेकर घमासान छिड़ा है वहीं सरकार के कुछ मंत्री अपने अजीबों-गरीब बयानों से विवादों की इस कड़ी में नया आयाम स्थापित कर रहे हैं. ताजा मामला मथुरा से सामना आया है. यहां प्रदेश की योगी सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने हनुमान जी को लेकर एक विवादस्पद बयान दे दिया.
दरअसल, सोमवार मथुरा के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए हुनमान जी को लेकर एक विवादस्पद बयान दे दिया. उन्होंने हनुमान जी की जाति बता दी।
चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा, “हनुमान तो खुद जाट था. हनुमान जी से बड़ा कोई नहीं है. हनुमानजी का खून हमारी रगों में है, हम सब हनुमान जी की संतान हैं।” मंत्री ने हनुमान जी को जाट बताते हुए उन्हें अपना पूर्वज तक बता दिया। हनुमानजी की जाति, जाट बताते हुए और उन्हें अपना पूर्वज बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस पर गर्व होना चाहिए कि हुनमान जी जाट थे और वो हमार पूर्वज रहे हैं।