यूपी 13 करोड़ टीका लगाने वाला देश का पहला राज्य बना

भारत ने अभी हाल ही मे 100 करोड़ टीके की डोज लगाकर एक नया कीर्तिमान बनाया था। कोरोना वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के कारण ही भारत इतनी जल्दी इस मुकाम को हासिल कर पाया। वहीं अब उत्तर प्रदेश ने भी लोगों का टीकाकरण करने के मामने में अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।

भारत ने अभी हाल ही मे 100 करोड़ टीके की डोज लगाकर एक नया कीर्तिमान बनाया था। कोरोना वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के कारण ही भारत इतनी जल्दी इस मुकाम को हासिल कर पाया। वहीं अब उत्तर प्रदेश ने भी लोगों का टीकाकरण करने के मामने में अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।

यूपी 13 करोड़ टीका लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। वहीं यूपी में टीकाकरण अभियान की तेज रफ्तार पर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ऐतिहासिक उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, कोरोना वॉरियर्स की प्रतिबद्धता तथा अनुशासित जन सहयोग को समर्पित है. योगी ने आगे कहा कि अपनी बारी आने पर आप भी अवश्य ‘टीका जीत का’ लगवाएं।

इसके साथ ही 15 दिसंबर तक प्रदेश में 18 से ऊपर आयु वाले 100 फीसदी लोगों को टीके की डोज देने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। इसके बाद प्रदेश सरकार क्लस्टर अप्रोच 2.0 की एक नंबर से शुरुआत करेगी। जिसके तहत दूसरी डोज वैक्सीनेशन को वरीयता दी जायेंगी

Related Articles

Back to top button