यूपी में 7 हजार ANM की नियुक्ति का रास्ता साफ, रोक के खिलाफ डबल बेंच ने विशेष अपील को किया मंजूर

दरअसल, पूरा मामला आर्थिक रूप से कमजोर कुछ अभ्यर्थियों को लेकर तूल पकड़ा था. इन अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में अपील की थी. जिनकी याचिका पर उच्च न्यायायलय ने रोक लगा दी थी. याचिका में पूर्व में जारी आय प्रमाणपत्रों की जगह नए आय प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की गई थी.

यूपी में सात हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं/एएनएम की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने नियुक्ति पत्र जारी करने पर सिंगल बेंच की रोक के खिलाफ डबल बेंच ने विशेष अपील को मंजूर कर लिया है.

उत्तर प्रदेश में सात हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं/एएनएम के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2022 को पूरी हो गई थी. मामले में विवाद बढ़ा और नियुक्ति पत्र पर इलाहबाद हाईकोर्ट लखनऊ की सिंगल बेंच ने रोक लगा दी थी.

दरअसल, पूरा मामला आर्थिक रूप से कमजोर कुछ अभ्यर्थियों को लेकर तूल पकड़ा था. इन अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में अपील की थी. जिनकी याचिका पर उच्च न्यायायलय ने रोक लगा दी थी. याचिका में पूर्व में जारी आय प्रमाणपत्रों की जगह नए आय प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की गई थी.

इस मांग पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट के इसी फैसले को यूपीएसएसएससी ने डबल बेंच में चुनौती दी थी. जिसपर इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने नियुक्ति पत्र जारी करने पर सिंगल बेंच की रोक के खिलाफ डबल बेंच ने विशेष अपील को मंजूर कर लिया.

Related Articles

Back to top button