लखनऊ. आषाढ़ में सूरज के तेवर तल्ख हैं। बीते 10 दिनों से जारी उमस भरी गर्मी सोमवार को और प्रचंड हो गई। सोमवार को लखनऊ में दिन का तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। जो सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं कानपुर 40.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा। बता दें, यूपी 24 घंटे में 1.2 मिलीमीटर ही बारिश हुई।
मौसम लमौसम विभाग के अनुमान से लखनऊ में 60% बारिश कम हुई है। लखनऊ में फिलहाल तेज बारिश के आसार नहीं हैं। दस दिन पहले पूर्वी यूपी में मानसून सक्रिय हुआ था सिर्फ दो दिन तक ही बारिश हुई थी। पूरे यूपी में अनुमान से 59% बारिश कम हुई है। प्रदेश में 30 जून से सक्रिय हुए मानसून के बाद से अब तक 73.7 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि 179.8 मिलीमीटर बारिश होगी।
इन 9 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक दर्जन जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं। पश्चिमी यूपी के बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ जैसे जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।