लखनऊ में झमाझम मौसम हुआ सुहाना, 12 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम, IMD जारी किया अलर्ट!

पश्चिमी विक्षोभ के चलते चार मई से ही मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। यूपी के अधिकतर हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिसके चलते भीषण गर्मी से राहत मिली है।

UP Weather Update: लखनऊ में सुबह सुबह गरज चमक से साथ बारिश से चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। यूपी के कई जिलों में बारिश हुई है, जिसके चलते तापमान में करीब तीन डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार आठ से 12 मई तक मौसम में इसी तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते चार मई से ही मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। यूपी के अधिकतर हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिसके चलते भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ समेत गोरखपुर, सिद्धार्थनगर ,बलरामपुर व अन्य जिलों में बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक यानी 12 मई तक यूपी में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 12 मई से पहले यूपी के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर जिले में बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी चलने के आसार है. साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर सहित आसपास के इलाकों में गरज चमक से साथ बारिश हो सकती है। 

Related Articles

Back to top button