UPElection: BJP आज जारी करेगी ‘लोककल्याण संकल्प पत्र-2022’, अमित शाह करेंगे विमोचन…

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव में कुछ दिन ही बचे है। वही, नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज सत्ता धारी भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। ‘लोककल्याण संकल्प पत्र-2022’का विमोचन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।

आज सुबह 10.15 बजे संकल्प पत्र का कार्यक्रम शुरू होगा। जहा बीजेपी अपना ‘लोककल्याण संकल्प पत्र-2022’की घोषणा करेगी। यूपी प्रदेश कार्यालय पर संकल्प पत्र जारी होगा। गृह मंत्री अमित शाह विमोचन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी, स्वंतत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे। वही, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, डिप्टी सीएम भी रहेंगे।

इससे पहले सीएम योगी ने गोरखपुर में नामांकन किया। जहा उन्होने कहा, हमने अनु. 370 35A को खत्म किया गया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा। 5 साल में यूपी में विकास का काम हुआ। हर मोर्चे पर बीजेपी सरकार खरी उतरी। बीजेपी के बारे में कहीं नकारात्मक टिप्पणी नहीं है। सीएम ने कहा, पीएम और गृहमंत्री ने हमेशा प्रेरणा दी। गरीबों के लिए योजनाओं पर काम किया गया है। एक नई अग्निपरीक्षा के साथ उतर रहे हैं। यूपी में हर वर्ग का विकास हुआ है। बिना रुके बिना थके आगे बढ़ना है।

Related Articles

Back to top button
Live TV