UPPSC PCS Result : पीसीएस 2021 का रिजल्ट घोषित, प्रतापगढ़ के अतुल कुमार सिंह ने किया टॉप

UPPSC : उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा पीसीएस 2021 का रिजल्ट उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने जारी कर दिया है, आपको बता दे कि 678 पदों के लिए 627 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. पीसीएस 2021 का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक किया जा सकता है. प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रतापगढ़ में मान्धाता के राजगढ़ निवासी अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है, जबकि उन्नाव की सौम्या मिश्रा दूसरे और अमनदीप तीसरे स्थान पर रहे.

आयोग ने 12 जुलाई को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. इसमें विभिन्न प्रकार के 623 पदों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफलता मिली थी।इंटरव्यू में 1285 अभ्यर्थियों में से 1260 उपस्थित हुए थे.

टॉप 20 अभ्यर्थी

रोल नंबर अभ्यर्थी
539757 अतुल कुमार सिंह
362989 सौम्या मिश्रा
278015 अमनदीप
289464 निशांत उपाध्याय
395058 चंद्रकांत बगोरिया
553205 प्रवीण कुमार द्विवेदी
092050 शशि शेखर
511593 विवेक कुमार सिंह
505595 अमित सिंह
365822 मल्लिका नैन
185432 सैयद सानिया सोनम अजाज
613888 संध्या सिंह
561204 परितोष मिश्रा
364646 राहुल द्विवेदी
115576 अंजलि सिंह
037377 अर्णव मिश्रा
585218 दीपक माथुर
667562 मसीहा नजम
547836 अनुराधा रानी
142785 पूर्वा

आपको बता दे कि हाई कोर्ट की एकल पीठ ने भर्ती प्रक्रिया में पूर्व सैनिकों का पांच फीसदी आरक्षण ना देने पर प्रारंभिक परीक्षा परिमाण को रद्द कर दिया था। जिसके बाद लोक सेवा आयोग ने एकल पीठ के इस आदेश को अपील के माध्यम से चुनौती दी थी. चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने पूर्व सैनिकों को आरक्षण न देने के कारण प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम निरस्त करने संबंधी सिंगल बेंच के आदेश को सही नहीं माना.

Related Articles

Back to top button
Live TV