UPSSSC 2022: लेखपाल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, कब तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति ?

UPSSSC द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी को जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यार्थियों ने लेखपाल परीक्षा दी है वे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा कर अपनी उत्तर कुंजी को चेक कर सकते है

UPSSSC द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी को जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यार्थियों ने लेखपाल परीक्षा दी है वे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा कर अपनी उत्तर कुंजी को चेक कर सकते है। UPSSSC द्वारी ने 31 जुलाई, 2022 को इस परीक्षा का आयोजन करवाया गया था।

अभ्यर्थी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भर कर उत्तर कुंजी को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी को उत्तर मिलान करने के बाद आपत्ति दर्जा करने का भी मैका दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी आपत्ति दर्च करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से 07 अगस्त, 2022 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 जुलाई को राज्य के 12 जिलों में 501 केंद्रों पर लेखपाल की परीक्ष करवाई गई थी। इस परीक्ष में 2 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्ष द्वारा राज्य के खाली पड़े लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती होनी है। इस परीक्षा से जुड़े अभ्यार्थियों ताजा अपडेट के लिए UPSSSC की साइट पर नजर बनाएं रखे।

Related Articles

Back to top button