लखनऊ. यूपी टीईटी परीक्षा 2021 (UPTET Exam 2021) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग ने यूपी टीईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। आगामी 23 जनवरी को होने वाली टीईटी परीक्षा 2021 (UPTET Exam 2021) के अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। ये सुविधा एक्जाम के एक दिन पहले से परीक्षा के एक दिन बाद तक जारी रहेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को बसों पर अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
जानकारी के मुताबिक, यूपी टीईटी परीक्षा 2021 (UPTET Exam 2021) के प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क यात्रा रहेगी। परिवहन विभाग ने निर्देश जारी किए। परीक्षा तिथि से एक दिन पहले से एग्जाम के एक दिन बात तक सुविधा मिलेगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के आधार पर निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। बता दें, यूपी टीईटी परीक्षा 2021 (UPTET Exam 2021) आगामी 23 जनवरी को आयोजित होगी।
27 जनवरी को जारी होगी प्रोविजिनल ‘आंसर की’
यूपीटीईटी 2021 (UPTET Exam 2021) के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है। परीक्षा के बाद प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 27 जनवरी को जारी होगी। जिस पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 1 फरवरी तक स्वीकार किया जाएगा। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की 23 फरवरी और नतीजे 25 फरवरी 2022 को जारी किए जाएंगे।