UPTET पेपर लीक होना एक बड़ी साजिश, युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती सरकार- अजय कुमार लल्लू

बागपत. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज बागपत पहुंचे। यहां अजय कुमार लल्लू ने यूपी टीईटी पेपर लीक मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और यूपी टीईटी पेपर लीक होने को यूपी सरकार की एक साजिश बताया। बता दें, बीते 28 नबंवर को UPTET का पेपर लीक हो गया था। सीएम योगी ने पेपर लीक करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

बागपत. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज बागपत पहुंचे। यहां अजय कुमार लल्लू ने यूपी टीईटी पेपर लीक मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और यूपी टीईटी पेपर लीक होने को यूपी सरकार की एक साजिश बताया। बता दें, बीते 28 नबंवर को UPTET का पेपर लीक हो गया था। सीएम योगी ने पेपर लीक करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

बागपत पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी टीईटी का पेपर लीक होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होना योगी जी की अपनी ही साजिश का हिस्सा है, क्योंकि वो युवाओं को रोजगार ही नहीं देना चाहते। इसलिए योगी के यहां बुलडोजर चलना चाहिये।

दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बागपत में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे और यहाँ उन्होंने बागपत के ऐतिहासिक पुरामहादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और वहां जलाभिषेक भी किया। उन्होंने भगवान परशुराम के मंदिर में माथा टेका और भगवान से जीत की कामना भी की।

बता दें, बीते 28 नबंवर को UPTET का पेपर लीक हो गया था। सीएम योगी ने पेपर लीक करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा था पेपर लीक मामले में दोषियों पर गैंगस्टर के साथ बुलडोजर भी चलेगा। बता दें, कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को फीस दोबारा नहीं देनी होगी। इस परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में कुल 4309 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 21 लाख 65 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे।

Related Articles

Back to top button
Live TV