SP का PRO बनकर लोगों से करता था ठगी, लंबित विवेचना वाले लोगों को बनाता था शिकार, हुआ गिरफ्तार

कोतवाली बहजोई पुलिस ने फर्जी एसपी पीआरओ बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है,जनपद के तीन अलग अलग क्षेत्रों के लोगों से पहले से दर्ज केसों में सेटिंग कराने के नामपर कर चुका

डेस्क: कोतवाली बहजोई पुलिस ने फर्जी एसपी पीआरओ बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है,जनपद के तीन अलग अलग क्षेत्रों के लोगों से पहले से दर्ज केसों में सेटिंग कराने के नामपर कर चुका है ठगी,गिरफ्तार आरोपी से एक पुलिस की वर्दी,पुलिस का फर्जी आईकार्ड,एटीएम कार्ड और एक बाइक बरामद की है ।

बहजोई कोतवाली पुलिस ने ऐसे फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया है जो एसपी का पीआरओ बनकर लोगों से ठगी करता था। ऐसे लोग जिनके ऊपर पहले से केस दर्ज की विवेचना लंबित होती थी उनको सेटिंग के नाम पर रुपए तय कर ठगी करता था और अपने अपने आप को एसपी का पीआरओ बताता था। जिससे पीड़ित लोग झांसे में आ जाते थे। गिरफ्तार आरोपी रणधीर सिंह निवासी दबोई कला थाना असमोली का बताया जा रहा है जिससे एक पुलिस की वर्दी और पुलिस विभाग का फर्जी आईकार्ड,एटीएम कार्ड,और एक बाइक बरामद की गई है।

एसपी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना असमोली क्षेत्र का निवासी है जो पुलिस की वर्दी पहनकर ऐसे लोगों को ठगी का शिकार बनाता था जिनके ऊपर पहले से केस दर्ज की विवेचना चल रही होती है। अपने आप को एसपी का पीआरओ बताता था जिससे पीड़ित लोग इसके झांसे में आ जाते थे और ठगी का शिकार हो जाते थे। इसने अभी तक जनपद के तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों के लोगों के साथ ठगी की थी जिनके द्वारा थाना क्षेत्रों में केस दर्ज कराया गया है और बहजोई कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button