Uttar Pradesh : राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में की इतने प्रतिशत की वृद्धि

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। लगभग 15 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। जिसके अंतर्गत 1 जनवरी से महंगाई भत्ते में 3%की वृद्धि की जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। लगभग 15 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। जिसके अंतर्गत 1 जनवरी से महंगाई भत्ते में 3%की वृद्धि की जाएगी। महंगाई भत्ते की खबर सरकारी कर्मचारियों के लिए तोहफा है।

राज्य सरकार ने एक जनवरी 2022 से महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% हो जाएगी। सरकार के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को अगस्त से ही तीन फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा. वित्त विभाग ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ी दर से डीए और डीआर के भुगतान की मंजूरी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को वित्त मंत्री के माध्यम से फाइल भेजी।

बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के डीए ( DA ) और पेंशनरों के डीआर में बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई महीनों से प्रभावी होती है. केंद्र सरकार ने मार्च में अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2022 से 31 की बजाय 34 प्रतिशत की दर से डीए व डीआर देने का फैसला किया था। अब यूपी सरकार के फैसले के बाद राज्य कर्मचारियों का भी डीए व डीआर बढ़कर 34 प्रतिशत हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button