Uttarakhand : दर दर भटक रहा साइबर ठगी का शिकार आर्मी हवलदार, सुनवाई की लगा रहा गुहार

काशीपुर के एक इंडियन आर्मी के हवालदार की कहानी काफी चर्चा का विषय बन गई है. आर्मी हवालदार के साथ कुछ दिन पहले लाखों की ठगी हुई थी जिसके बाद न्याय के लिए वो दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो रहे है. ठोस कारवाही नहीं होने के कारण उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Desk : काशीपुर के एक इंडियन आर्मी के हवालदार की कहानी काफी चर्चा का विषय बन गई है. आर्मी हवालदार के साथ कुछ दिन पहले लाखों की ठगी हुई थी जिसके बाद न्याय के लिए वो दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो रहे है. ठोस कारवाही नहीं होने के कारण उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल ये मामला तब चर्चा में आया जब प्रधान मंत्री कार्यालय और राष्ट्रपति ऑफिस ने संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड डीजीपी को कारवाही करने के आदेश दे दिए, जहां डीजीपी उत्तराखंड ने सीओ काशीपुर को कारवाही के आदेश जारी किये हैं.

गौर हो कि कि इंडियन आर्मी के हवलदार के साथ हुई 2.32 लाख रुपए की ठगी के मामले में अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. हवलदार ने विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है. ग्राम बरखेड़ापांडे निवासी नीरज कुमार खड़की कैंट पुणे ( महाराष्ट्र ) में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं. काशीपुर की एसबीआई शाखा में उनका खाता है. पिछले साल 18 जुलाई को उनके खाते से चार बार में 4000 , 24400 , 101768 और 102000 रुपये निकाल लिए गए. इस मामले में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई.

हवलदार का कहना है कि 24 अप्रैल , 2021 को पुणे से काशीपुर आने के लिए उसने टीयूआई इंडिया से एअर टिकट बुक कराया था. 26 जून को यह टिकट कैंसल कराना पड़ा । गो एयरलाइन से उसके मोबाइल पर ओटीपी आया । ओटीपी भेजते ही उसके बैंक खाते से चार बार में 2.32 लाख रुपये की रकम कट गई. इस मामले में उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल के पुणे थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

वहीं हवलदार का कहना है कि मामले में उन्होंने उत्तराखंड शासन को भी पत्र लिखा था. मामले में शासन के अनुसचिव ज्योर्तिमय त्रिपाठी ने डीजीपी और एसएसपी ऊधमसिंह नगर को भी पत्र लिखा लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है. हवलदार ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हवलदार ने टीयूआई पर पांच करोड़ और गो एयरलाइंस पर 20 लाख का दावा करने के संबंध में नोटिस भी भेजा है. साथ में अब मामले में पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए कारवाही करने आदेश जारी किये हैं.

आपको बता दें कि सीओ काशीपुर आशीष भारद्वाज ने बताया की उन्हें एक उत्तराखंड डीजीपी महोदय से एक लेटर प्राप्त हुआ है जिसमे इंडियन आर्मी के हवलदार नीरज कुमार के साथ एक ठगी हुई थी गो एयरलाइन के कस्टूमर बन कर ठगी हुई है. इनका मुकदमा पहले से ही महारष्ट्र पुणे में दर्ज है.

Related Articles

Back to top button
Live TV