कार्बेट नेशनल पार्क (Carbet National Park) में अवैध कटान और निर्माण सहित तमाम अनियमितताओं के मामले में विजिलेंस ने सेवानिवृत्त IFS अधिकारी और तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए संस्तुति की गई है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व (Carbet Tiger Reserv) में कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के अंतर्गत पाखरो क्षेत्र में टाइगर सफारी के लिए पेड़ों का अवैध कटान और निर्माण किए जाने के बहुचर्चित प्रकरण की जांच कर रही विजिलेंस ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। रिपोर्ट के अनुसार इस प्रकरण में कदम-कदम पर अनियमितता की बात सामने आई है।
इसको देखते हुए विजिलेंस ने कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के तत्कालीन डीएफओ जो कि अब रिटायर हो गए है, किशन चंद के अलावा भारतीय वन सेवा के तीन अधिकारियों व कुछ ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया की गई है। शासन से अनुमति मिलने के बाद आरोपितों के पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। विजिलेंस ने अपनी इस जांच को आठ महीने में पूरा किया है। वहीं प्रदेश के वन मंत्री सुबोध का कहना है कि रिपोर्ट शासन में पहुंच चुकी है जल्द ही रिपोर्ट का परीक्षण कर ही तय किया जाएगा कि IFS अधिकारियों पर कार्यवाही करनी है या नहीं।