Uttarakhand: CM पुष्कर धामी ने डोल आश्रम में किया पूजा पाठ, बोले- कुमाऊं के सभी स्थलों को धार्मिक सर्किट से जोड़ा जाएगा

अल्मोड़ा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा के डोल स्थित श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम् न्यास यानि डोल आश्रम के चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं पीठ्म स्थापना कार्यक्रम मे समापन के अवसर पर प्रतिभाग करने अल्मोड़ा पहुंचे। यहाँ पहुँचकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने डोल आश्रम में पूजा पाठ किया।

रिपोर्ट-हरीश भण्डारी

अल्मोड़ा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा के डोल स्थित श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम् न्यास यानि डोल आश्रम के चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं पीठ्म स्थापना कार्यक्रम मे समापन के अवसर पर प्रतिभाग करने अल्मोड़ा पहुंचे। यहाँ पहुँचकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने डोल आश्रम में पूजा पाठ किया।

अल्मोड़ा पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद धार्मिक कार्यक्रमों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अल्मोड़ा के डोल आश्रम आने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुमाऊं के जितने भी धार्मिक स्थल है उन्हें एक धार्मिक सर्किट बनाकर जोड़ा जाएगा। चंपावत उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि चंपावत देवी देवताओं की भूमि है। और यहां माता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा।

Koo App
आज चम्पावत स्थित चुनाव कार्यालय में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। हमें एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में हर घर पहुंचकर जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं से अवगत कराते हुए मतदान हेतु जागरूक करना है। देवभूमि के समस्त देवी-देवताओं के आशीर्वाद से इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। समस्त चम्पावत के मतदाता 31 मई का दिन लोकतन्त्र के उत्सव के रूप में मनाते हुए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 16 May 2022

आपको बता दें, कि डोल आश्रम दुनिया के सबसे बड़े श्रीयंत्र के लिए प्रसिद्ध है। चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं पीठ्म स्थापना के अवसर पर यहां विगत एक पखवाड़े से भव्य पूजा पाठ अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए काशी, मथुरा समेत देश के नामचीन सिद्धपीठों के साधु संत और प्रकांड विद्वानो ने यहाँ हिस्सा लिया। वार्षिकोत्सव के समापन के दिन आज सीएम धामी यहाँ पहुचे।

Related Articles

Back to top button
Live TV