Uttarakhand : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इन 3 दिग्गजों ने थामा ‘आप’ का दामन

आज सुबह कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा था, पार्टी के 3 लोग बड़े नेताओं ने एक साथ ही काँग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ दिया. डा0 आर0 पी0 रतूड़ी, श्रीमती कमलेश रमन एवं कुलदीप चौधरी ने आज सुबह कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

Desk : आज सुबह कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा था, पार्टी के 3 लोग बड़े नेताओं ने एक साथ ही काँग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ दिया. डा0 आर0 पी0 रतूड़ी, श्रीमती कमलेश रमन एवं कुलदीप चौधरी ने आज सुबह कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

इसके बाद कयाय लगाए जाने लगे थे कि ये सभी एक साथ किसी अन्य पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर अटकलों का बाजार गरम था.

आज ये सभी नेता कांग्रेस को झटका देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इससे काँग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इन तीनो को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नें आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. पार्टी की सदस्यता ग्रहण समारोह में जोत सिंह बेस्ट भी मौजूद रहे.

गौर हो कि इस बार विधान सभा में कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इलके बाद से ही कांग्रेस के नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिसिला लगातार जारी है.

Related Articles

Back to top button