Uttarakhand : बिजली ऑफिस पर कांग्रेसियों का कूच, भारी बारिश के बीच प्रदर्शन करने पहुंचे नेता

पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बारिश में तिरपाल ओढ़कर कर विद्युत कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होने अघोषित बिजली कटौती का विरोध किया. रामनगर पर्यटन नगरी है और यहां पर लगातार बिजली कटौती हो रही है, जिससे आम जनता तो परेशान है साथ ही बिजली कटौती का नुकसान किसानों के साथ ही छोटे छोटे उद्योगों को भी पड़ रहा है

Desk : पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बारिश में तिरपाल ओढ़कर कर विद्युत कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होने अघोषित बिजली कटौती का विरोध किया. रामनगर पर्यटन नगरी है और यहां पर लगातार बिजली कटौती हो रही है, जिससे आम जनता तो परेशान है साथ ही बिजली कटौती का नुकसान किसानों के साथ ही छोटे छोटे उद्योगों को भी पड़ रहा है.

इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में बिजली ऑफिस कूंच कर प्रदर्शन किया. भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता तिरपाल ओढ़कर बिजली कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी सरकार और स्थानीय विधायक, स्थानीय सांसद और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि ये मजबूरी है और इन्तहा है सब्र की, किसानों के अभी तक धान नहीं लगे हैं, बोरिंग और ट्यूबवेल चलाने के लिए बिजली नहीं मिल रही है, जो आनसिक रूप से चल भी रहे, लड़खड़ाते हुए तो वह बिजली के अभाव में ठप पड़े है. जिससे रोजगार और उत्पादन दोनों प्रभावित हो रहे हैं और उसके साथ सरकार का राजस्व भी प्रभावित हो रहा हैं.

Related Articles

Back to top button