Uttarakhand: कैलाश विजयवर्गी के विवादित बयान पर कांग्रेस का धरना, किया जोरदार विरोध-प्रदर्शन…

अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में आज कांग्रेसियों ने हरिद्वार में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गी के बयान को लेकर धरना प्रदर्शन और पुतला दहन किया। अग्निवीरो के संबंध में कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे भाजपा कार्यालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे।

भारत सरकार द्वारा सेना में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ और अग्निवीरों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा विवादित बयान दिया गया था। जिसमें कैलाश विजयवर्गीय है अग्निवीरों को उनकी 4 वर्ष की नौकरी के उपरांत भाजपा कार्यालय में गार्डों की नौकरी दिए जाने के बयान पर कांग्रेस द्वारा आज हरिद्वार में धरना प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया।

जिसमें कांग्रेसियों का आरोप था कि भाजपा द्वारा लाई गई है योजना युवाओं को मात्र 4 साल की नौकरी करा कर बड़े उद्योगपतियों को बेचने का काम करने जा रही है। जिसका वे कड़ा विरोध करते हैं और जब भाजपा के वरिष्ठ नेता इस योजना का लाभ बता रहे थे। तो उनके द्वारा अग्नि वीरों को भाजपा कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिए जाने की बात कही गई।

जो भारतीय सैनिकों के लिए अपमान की बात है उन्होंने मांग की की भाजपा अपने वरिष्ठ नेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मांग कि वे भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

Related Articles

Back to top button
Live TV