Uttarakhand : जांच में मिली खामी, नशा मुक्ति केंद्र पर मुकदमा हुआ दर्ज

सीमांत खटीमा के लोहिया हेड रोड स्थित नीव नशा मुक्ति केंद्र पर प्रशासन व पुलिस की 2 दिन पहले हुई छापेमारी में तमाम अनियमितताएं मिलने के बाद अब पुलिस ने संस्था के अध्यक्ष सहित तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है. गौरतलब है कि नीव नशा मुक्ति केंद्र में यूपी निवासी भास्कर नाम के एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

रिपोर्ट- दीपक फुलेरा

उधमसिंह नगर : सीमांत खटीमा के लोहिया हेड रोड स्थित नीव नशा मुक्ति केंद्र पर प्रशासन व पुलिस की 2 दिन पहले हुई छापेमारी में तमाम अनियमितताएं मिलने के बाद अब पुलिस ने संस्था के अध्यक्ष सहित तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है. गौरतलब है कि नीव नशा मुक्ति केंद्र में यूपी निवासी भास्कर नाम के एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

वही उसके बाद प्रशासन की संयुक्त टीम ने नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण संस्था की जांच की थी. प्रशासन की जांच उपरांत नशा मुक्ति केंद्र जहां बिना रजिस्ट्रेशन के चलता हुआ पाया गया वही मेडिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत भी वह पंजीकृत नहीं था. इसके अतिरिक्त भी प्रशासन स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को निरीक्षण के दौरान नशा मुक्ति केंद्र पर तमाम अनियमितताएं मिली थी.

वही अब झनकईया थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर लोहियाहेड रोड स्थित नीव नशा मुक्ति संस्था के संचालक अनिल थापा, सचिव आकाश देऊपा, व कोषाध्यक्ष राम सिंह राना के खिलाफ धारा 304ए,423 व 236 के तहत मुकदमा पंजीकृत साक्ष्य संकलन की कार्यवाही शुरू कर दी है. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा के अनुसार जांच के दौरान नशा मुक्ति केंद्र फर्जी तरीके से संचालित होता पाया गया जिसके चलते नशा मुक्ति केंद्र पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button