Uttarakhand : बोल्डर से बचने के प्रयास में स्कूटी सवार दो युवक शारदा नदी में गिरे, एक की मौत, दूसरा घायल

चंपावत की टनकपुर जौलजीबी रोड पर पूर्णागिरि क्षेत्र में चरण मंदिर के समीप पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिर गया. इससे बचने के प्रयास में स्कूटी सवार दो युवक शारदा नदी में गिर गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.

चंपावत: चंपावत की टनकपुर जौलजीबी रोड पर पूर्णागिरि क्षेत्र में चरण मंदिर के समीप पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिर गया. इससे बचने के प्रयास में स्कूटी सवार दो युवक शारदा नदी में गिर गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक के साथ ही मृतक का शव भी नदी से बाहर निकाला. जबकि स्कूटी नदी के बहाव में बह गई, बताया जा रहा है कि मृतक युवक पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी का पुत्र था साथ ही टनकपुर में होटल मैनेजमेंट कॉलेज चलाता था.स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी युवक की मौत पर दुख जताया है.

बताया जा रहा है कि रविवार को योगेश पांडे निवासी टनकपुर व उसका मित्र संजू तिवारी स्कूटी से पूर्णागिरी क्षेत्र में अपने गांव की ओर जा रहे थे. पूर्णागिरि मंदिर की तलहटी में टनकपुर जौलजीबी रोड पर चरण मंदिर के समीप पहाड़ी से अचानक मलवा आ गया. मलबे से बचने के प्रयास में युवकों की स्कूटी शारदा नदी में जा गिरी.

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों एवं पुलिस के जवानों द्वारा हादसे में घायल हो चुके दोनों युवकों का रेस्क्यू किया गया और उन्हें चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने योगेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया.जबकि गंभीर घायल संजू तिवारी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक अपने गांव जा रहें थे जब यह घटना घटित हुई और योगेश पांडे को अपनी जान गवानी पड़ी, घटना की सूचना मिलते क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

Related Articles

Back to top button
Live TV