
उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा को प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। केदारघाटी में स्थित बाबा केदारनाथ की यात्रा रोकने के पीछे खराब मौसम बताया जा रहा है. दरअसल, प्रशासन ने तेज बारिश, बर्फबारी और घना कोहरा छाने के चलते केदारनाथ यात्रा रोकने का फैसला लिया है. प्रशासन ने किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका के एहतियातन रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह पांच हजार यात्रियों को रोक दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सोनप्रयाग में 2000 यात्रियों को रोका गया है जबकि गौरीकुंड में कुल 3200 यात्री ऐसे हैं जिनकी केदारनाथ यात्रा अस्थाई तौर पर रोक दी गई है. यात्रा को रोके जाने के पीछे मई के महीने में ताजा बर्फबारी को भी बड़ी वजह बताया जा रहा है. बता दें, कि केदारघाटी में बरसात और बर्फबारी का मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जारी किया था.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान बिल्कुल सटीक साबित हुआ है और ऐसे में चारधाम यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने जगह-जगह यात्रियों को रोक दिया गया है. गौरतलब हो कि केदारनाथ धाम में भी खराब मौसम की वजह से फिलहाल यात्रा को रोकने के साथ ही जिला प्रशासन रूद्रप्रयाग ने हेलीकॉप्टर सेवा को भी स्थगित कर दिया है.