Uttarakhand : एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू कल आएंगी उत्तराखंड, सीएम धामी करेंगे स्वागत

एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू सोमवार को देहरादून आएंगी. तय कार्यक्रम के अनुसार वो सुबह 10 बजे जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी. जहां उत्तराखंड की तमाम जनजाति से जुड़े लोग उनका स्वागत करेंगे.

Desk : एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू सोमवार को देहरादून आएंगी. तय कार्यक्रम के अनुसार वो सुबह 10 बजे जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी. जहां उत्तराखंड की तमाम जनजाति से जुड़े लोग उनका स्वागत करेंगे.

इसी के साथ साथ सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उनका स्वागत एयरपोर्ट पर ही करेंगे जिसके बाद द्रोपदी मुर्मू देहरादून के कचहरी परिसर में स्थित शहीद स्थल में पहुंचकर राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन करेंगी.

इसके बाद वो सीधा सीएम आवास जाएंगी जहा मुख्य सेवक भवन में सांसदों और विधायकों से मुर्मू मुलाक़ात करेंगी. इसके बाद वो दोपहर 1 बजे सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो जाएंगी.

गौर हो कि इससे पहले एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू उत्तर प्रदेश आईं थी जहां पर सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया था. यूपी में राजा भैया, ओपी राजभर और बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह नें मुर्मू के समर्थन की बात कही है.

Related Articles

Back to top button