
Desk : उत्तराखंड के किसानों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा काम किया है. गन्ना किसानो के प्रति सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. राज्य के इतिहास में पहली बार पिराई सत्र में गन्ना किसानो का पूरा भुगतान हुआ हुआ है.
प्रदेश में इस साल 140 करोड़ रूपए का गन्ना किसानो का बकाया था जिसे आज रिलीज कर दिया गया है. इसके बाद से किसानों को काफी मदद मिलेगी. इस बकाया के रीलीज के बाद प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि करार दिया है. सौरभ बहुगुणा का कहना है कि आज तक किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया है.

गौर हो कि इस निर्णय से प्रदेश के गन्ना किसानों को राहत मिलेगी. साथ ही समय पर भुकतान से गन्ना किसानों ने राहत की सांस ली है. आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से गन्ना किसानों का भुगतान समय पर नही हो पा रहा था जिसको देखते हुए सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है. इस निर्णय के बाद से किसानों में खुशी की लहर है.