Uttarakhand : पिराई सत्र में गन्ना किसानों का पूरा हुआ भुगतान, मंत्री बहुगुणा बोले- किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया

उत्तराखंड के किसानों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा काम किया है. गन्ना किसानो के प्रति सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. राज्य के इतिहास में पहली बार पिराई सत्र में गन्ना किसानो का पूरा भुगतान हुआ हुआ है.

Desk : उत्तराखंड के किसानों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा काम किया है. गन्ना किसानो के प्रति सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. राज्य के इतिहास में पहली बार पिराई सत्र में गन्ना किसानो का पूरा भुगतान हुआ हुआ है.

प्रदेश में इस साल 140 करोड़ रूपए का गन्ना किसानो का बकाया था जिसे आज रिलीज कर दिया गया है. इसके बाद से किसानों को काफी मदद मिलेगी. इस बकाया के रीलीज के बाद प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि करार दिया है. सौरभ बहुगुणा का कहना है कि आज तक किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया है.

Koo App
“आपकी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी” प्रदेश में आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में NDRF की 6 टीमें नियुक्त की गई हैं। प्रत्येक टीम में 35 सदस्य हैं जो आपदा के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। इसके साथ ही त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्यों हेतु 2 हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए है। Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 12 July 2022

गौर हो कि इस निर्णय से प्रदेश के गन्ना किसानों को राहत मिलेगी. साथ ही समय पर भुकतान से गन्ना किसानों ने राहत की सांस ली है. आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से गन्ना किसानों का भुगतान समय पर नही हो पा रहा था जिसको देखते हुए सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है. इस निर्णय के बाद से किसानों में खुशी की लहर है.

Related Articles

Back to top button
Live TV